Tuesday , July 22 2025
Breaking News

राजस्थान-जयपुर में महिला ने की दूसरी शादी, अब पहले पति के साथ मिलकर कर रही ब्लैकमेल

जयपुर.

शिवदासपुरा थाना इलाके में एक महिला ने अपने दूसरे पति को हनी ट्रेप में फंसाने की धमकी दी है। महिला ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरे युवक से शादी की और शादी के बाद पहले पति के साथ मिलकर उसे हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। पीड़ित पति ने अपनी तथाकथित पत्नी और उसके पहले पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार करौली निवासी एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि वह साल-2021 में सांगानेर में रहकर वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। उस दौरान उसकी जान-पहचान पड़ोस में रहने वाली एक महिला से हुई। महिला ने खुद को अविवाहित होना बताया और केवल लिव-इन में एक युवक के साथ रहना बताया। नवंबर 2022 में मनमुटाव होने पर आरोपित महिला ने शिवदासपुरा थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। दिसंबर-2022 में दोनों में राजीनामा होने पर शादी करने का दबाव बनाया। आर्य समाज में शादी कर रजिस्टर्ड मैरिज के बाद दोनों साथ रहने लगे। आरोप है कि उसकी मौजूदगी और गैर मौजूदगी में लिव-इन पार्टनर घर आने-जाने लगा और इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा।
इसके बाद महिला ने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया और अपने पहले पति के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार की प्राथमिकता, स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए ओरआरएस और जिंक कार्नर

लखनऊ, शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *