शहडोल
विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने आज जनपद पंचायत गोहपारू परिसर में दिव्यांग शिविर के दौरान दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरित किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री प्रज्ञा मरावी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
Check Also
नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं
नीमच जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …