Sunday , June 16 2024
Breaking News

ज्योतिरादित्य का राहुल गांधी को जवाब- ‘इतनी चिंता तब होती जब मैं कांग्रेस में था’

jyotriraditya said:digi desk/BHN/कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा था कि अगर वे कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा कि इतनी चिंता राहुल जी को अब है, काश यह तब होती जब मैं कांग्रेस में था। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना है। इसके पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस की युवा शाखा के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के संठगन की अहमियत बताने के लिए कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस में होते तो वे सीएम बन सकते थे, लेकिन अब भाजपा में वे बैकबेंचर बन गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था- आप एक दिन मुख्यमंत्री बनोगे, लेकिन उन्होंने दूसरा ही रास्ता चुना। राहुल ने यह भी कहा कि आप लिख लीजिए, वहां ज्योतिरादित्य कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उसके लिए उन्हें यहां वापस आना होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

अरसे से लंबित शिक्षा सुधारों को गति देने की तैयारी हो रही, शिक्षा आयोग का प्रस्ताव अब जल्द संसद तक पहुंच सकता है

नई दिल्ली अरसे से लंबित शिक्षा सुधारों को गति देने की तैयारी हो रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *