Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP: तेज बारिश से उफनाए बरसाती नाले ने ली 6 साल के मासूम की जान, शव निकालने के लिए JCB की ली मदद

Madhya pradesh sagar sagar the storm drain overflowed due to heavy rain took the life of a 6 year old innocent child : digi desk/BHN/सागर/ प्रदेश के सागर में बरसाती नाले में बहने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई। उसका शव नालों के पाइप में फंस गया था। जेसीबी की मदद से पाइप हटाए गए, तब शव निकल सका। विवार की दोपहर हुई तेज बारिश ने एक मासूम की जान ले ली। घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र के नरवानी रोड की है, जहां 6 साल का कबीर तेज बारिश के दौरान उफनते नाले में बह गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम कबीर (पिता जुगल अहिरवार) उम्र 6 वर्ष, स्थानीय गुड़ा फाटक के पास रहता था। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और यह परिवार किराए के घर में रहता था। इसके घर के पास से बरसाती नाला निकला है जो रविवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश में पूरे उफान पर था। मृतक इसी नाले के तेज बहाव में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही मकरोनिया पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की। सागर एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। कड़ी मशक्कत और जेसीबी की मदद से नाले में डली पुलिया को हटाकर बच्चे को तलाशा गया, जिसके बाद मासूम को अचेत अवस्था में पाया गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *