सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया ने बताया कि भारत सरकार के निदेर्शानुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहा कोविड-19 वैक्सीनेशन आम नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है। जिसमें कर्मचारियों के अतिरिक्त 45 से 49 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम नागरिकों को चिन्हित स्थलों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले के अधिक से अधिक आम नागरिक अपने पोलिंग बूथ के नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण कराएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण कि मतदान केंद्रवार कार्य योजना अनुसार 8 मार्च 2021 को विकासखंड मैहर के टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल मैहर में मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक पाठशाला अरकंडी क्र-1, 2, 3 अंतर्गत अरकंडी, अंधरा टोला तथा कोलहाई, विकासखंड अमरपाटन के टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल अमरपाटन में मतदान केंद्र शास.महा.विद्या. अमरपाटन क्र-1, 2 अंतर्गत रेस्ट हाउस कॉलोनी, विकासखंड कोठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में प्राथमिक पाठशाला शारदा पुरी क्रमांक-1, शिक्षा गारंटी शाला कटरा क्रमांक-2, बालक प्राथमिक शाला क्रमांक-3, शासकीय कन्या हाई स्कूल कोठी क्रमांक-4 अंतर्गत शारदा पुरी, टिकुरा टोला, कटरा टोला, गड़रियान टोला, हरिजन बस्ती, मुसलमान टोला विकासखंड नागौद के टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक नागौद क्रमांक-1, 2, 3 अंतर्गत इंदिरा नगर, अयोध्या बस्ती, सिंहपुर रोड, हरदुआ मोहल्ला में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र सतना में जिला चिकित्सालय सतना में मतदान केन्द्र क्रिस्तुकला हायर सेंकेडरी स्कूल क्र.-185, 186, 187, 188 अंतर्गत पूर्वी महदेवा, शिवनगर तलैया बस्ती, आईपी नगर, बसंत बिहार, विकासखंड रामनगर के टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में शासकीय माध्यमिक शाला गोरहाई क्रं.-1, शा.मा.शाला डिहिया खुर्द क्रं.-2, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय क्रं-3 अंतर्गत ठकुरान टोला, गोरहाई, पगरा, गोरहाई कोलान टोला, तुकीर्पार, विकासखंड रामपुर बघेलान के सामु. स्वा. केन्द्र रामपुर बघेलान में मतदान केन्द्र शा.प्रा.पाठशाला हनुमानगंज क्रं-1, शा.प्रा. शाला करही क्रं-2 शा.प्रा. पाठशाला हर्षनगर क्रं-3 अंतर्गत हनुमानगंज करही, विकासखंड उचेहरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा के मतदान केन्द्र शा.प्रा. शाला कटरा क्रं-1, शा.उत्कृ. विद्यालय क्रं-2 अंतर्गत कटरा मोहल्ला, संतोषी माता मंदिर, बाजार रोड, महावत टोला, दतिया टोला, सहायक शिक्षक कालोनी, रामना टोला तथा विकासखंड मझगवां के टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां के मतदान केन्द्र पंचायत भवन मझगवां केन्द्र क्रं-1, 2, उत्कृ. विद्यालय क्रं-3 अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के नागरिक संबंधित नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।