Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Tiger dead:अब नहीं होंगे ‘मुन्ना’ के दीदार, सिर पर कुदरती रूप से कैट और पीएम लिखा हुआ था

Munna will not be seen:digi desk/BHN/ भोपाल दबंग, खूंखार और कुदरती देन की वजह से वर्षों तक दुनियाभर के पर्यटकों की आंखों का तारा रहे बाघ मुन्ना के दीदार अब कभी नहीं होंगे। 19 साल की आयु में रविवार को भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में उसकी मौत हो गई।मुन्ना के सिर पर कुदरती रूप से अंग्रेजी में ‘कैट” और ‘पीएम” लिखा हुआ था। इसी वजह से कान्हा नेशनल पार्क में कई पर्यटक सिर्फ उसे देखने आते थे। वृद्धावस्था के कारण अक्टूबर 2019 में उसे भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क लाया गया था।

पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि आठ दिन से मुन्ना की तबीयत ठीक नहीं थी। उसके पिछले पैरों में लकवा हो गया था, वह चल नहीं पा रहा था। वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. अतुल गुप्ता की निगरानी में मुन्ना का इलाज चल रहा था। वह लगातार कमजोर हो रहा था और उसने खाना भी बंद कर दिया था। रविवार सुबह वह अपनी हाउसिंग में मृत पाया गया। तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। प्राथमिक रिपोर्ट में मुन्ना की मौत वृद्धावस्था के कारण होने की बात सामने आई है। रविवार को ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

12 से 15 साल होती है बाघों की औसत उम्र

वन्य प्राणी विशेषज्ञों की मानें तो बाघों की औसत उम्र 12 से 15 साल होती है, जबकि मुन्ना19 साल का था। वह औसत उम्र से अधिक समय तक जिंदा रहा। कान्हा नेशनल पार्क में मुन्ना के केनाइन दांत टूट गए थे, उसे शिकार करने में दिक्कत हो रही थी। उसकी टेरीटरी में अन्य युवा बाघों का मूवमेंट भी होने लगा था। टेरेटोरियल फाइट में उसकी मौत होने का डर था, इसलिए उसे यहां लाया गया था। मुन्ना को पिछले पैरों में एक साल पहले भी लकवा हो गया था। वन्य प्राणी विशेषज्ञों की टीम ने उसे स्वस्थ कर दिया था। इस बार जब दोबारा लकवा हुआ तो वृद्धावस्था के कारण वह इससे उबर नहीं पाया।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *