Saturday , September 14 2024
Breaking News

डिलीवरी करने पहुंचे युवक पर पिटबुल कुत्तों ने कर दिया हमला

रायपुर

रायुपर शहर अनुपम नगर में मस्जिद के सामने शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। ऑटो रिक्शा चालक सलमान कुछ सामान लेकर डिलीवरी करने डॉ. संध्या राव के घर के पास पहुंचे, तो उन पर दो पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया।

एक कुत्ते ने घुटने के पास बुरी तरह काटा। एक तरफ कुत्ता घुटने के पास दांत गड़ाकर उन्हें अपनी तरफ नोच रहा था। दूसरी तरफ वे अपने पैर को कुत्ते के जबड़े से छुड़ा रहे थे। उनके घुटने में बड़ा घाव हो गया और वे दर्द से कराहते हुए सामने ही सड़क पर खड़ी कार के बोनट पर जाकर बैठ गए।

आसपास के लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। युवक ने इलाज के बाद खम्हारडीह थाने में शिकायत करने पहुंचा। इस पर थाना पुलिस ने खूंखार कुत्तों के रख रखाव में लापरवाही बरतने पर पिटबुल कुत्तों के मालिक डॉ. अक्षय राव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस मामले को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है। डॉ. संध्या के घर में तीन कुत्ते हैं, जो काफी खूंखार हैं। इनमें दो पिटबुल और एक अन्य कुत्ता है।

इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इन कुत्तों के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग दहशत में रहते हैं। डॉ. राव अपने बेटे के साथ यहां रहती हैं। उन्होंने तीन कुत्ते पाल रखे हैं।

कुत्ते लगातार लोगों पर हमला करते हैं। इसके पहले कामवाली बाई, माली सहित पांच लोगों को कुत्तों ने काटा, लेकिन पीड़ितों की आवाज पैसा देकर दबा दी गई। हर बार पीड़ितों का इलाज कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है, लेकिन इस बार के मामले के बाद वहां के पड़ोसियों ने एफआईआर कराने की बात कही है।

About rishi pandit

Check Also

सैनिक कल्याण की योजनाओं का करें बेहतर क्रियान्वयन : डेका

रायपुर राज्यपाल  रमेन डेका ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों से शहीदों के परिजनों एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *