सतना भास्कर हिंदी न्यूज़/, जिले में इस वर्ष 1 जून से 14 जुलाई 2024 तक 172.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 338.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 127.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 147.7 मि.मी, बिरसिंहपुर में 169 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 69.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 263 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 163.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस मैहर का हुआ उद्घाटन
मैहर जिले का विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर का उन्नयन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में किया गया है। प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का एक साथ उद्घाटन रविवार को इंदौर के अटलबिहारी बाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम से भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में वर्चुअली किया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह का वर्चुअली प्रसारण सभी 55 कॉलेजों में किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर के वर्चुअली उद्घाटन के स्थानीय कार्यक्रम में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगरपालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके गौतम सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के शुभारंभ अवसर पर विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर अतिथियों की उपस्थिति में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ वन क्लिक के माध्यम से किया गया। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने बस को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज की बस का भी शुभारंभ किया। इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वचुअर्ल प्रसारण बड़ी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित अतिथियों गणमान्य जनों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा देखा व सुना गया।
पौधा रोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के निर्देशानुसार वर्शा ऋतु में पौधा रोपण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जाना है। कार्यक्रम के तहत सतना जिले के लिए 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधा रोपण का कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी (समस्त जनपद), जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृशि, प्राचार्य समस्त शासकीय/गैर शासकीय महाविद्यालय एवं विद्यालय, सहायक संचालक उद्यान, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, प्रबंधक पर्यावरण एवं प्रदुशण बोर्ड, जिला प्रबंधक एनआरएलएम, जिला संयोजक आदिम जाति, परियोजना अधिकारी डूडा, सभी सीएमओ, जिला विकासखंड समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिशद और एनसीसी, एनएसएस के प्रभारी अधिकारियों को समिति में सदस्य बनाया गया है।
अब पटवारियों के पास जाने से मुक्ति, भू-अधिकार ऋण पुस्तिका अब ऑनलाइन
किसानों और आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आम जनता की सुविधा के लिये भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एन्ड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रूपये अदा कर ले सकता है।
कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई-तकनीक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। वर्षों पूर्व आमजन और किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जन-मानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन-सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि सुविधाजनक रूप से किए गए बदलाव का ई-तकनीक के माध्यम से लाभ उठाएँ और परेशानी से बचें। सरकार द्वारा किसानों या आमजन को उनके खाते की खसरा, वी-1 एवं ऋण-पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।