Friday , April 26 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों संबंधी बैठक आयोजित संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पूर्णिमा जोशी, महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गिरीश अग्निहोत्री, डीपीएम एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, एनयूएलएम के सिटी मैनेजर दीपक शर्मा तथा समस्त परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में 8 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। बैठक में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उद्यमियों के उत्पादों हेतु जिले में हाट-बाजार का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 50 क्षेत्रों में उदाहरण प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं-महिलाओं का सम्मान, सेफ सिटी के अंतर्गत संवदेनशील स्थानों की पहचान कर उन स्थानों पर सेफ्टी वॉक एवं आॅडिट किया जाना आयोजित कार्यक्रमों में शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ह्यह्यवोमेन इन लीडरशिप, ‘अचिविंग एन इक्वल फ्यूचर इन कोविड-19 वर्ल्ड’ रखी गई है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *