Monday , January 13 2025
Breaking News

सतना में एक ही परिवार के चार लोगों का मिला शव, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल

  सतना

 सतना के ही ग्राम तिघरा से किराए के घर में रहने के लिए परिवार आया था, क्‍या पता था सतना में आज उनके जीवन का अंतिम दिन होगा। पति-पत्‍नी के अलावा दो बेटों को भी नहीं छोड़ा। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर और महिला और दोनों बेटों के घर में ही पड़ रहे। नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कैदी प्रजापति के घर पर कमरा किराए पर लिया था।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामला संदिग्‍ध है

मौके पर पहुंचे एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामला संदिग्‍ध है। हर बिंदु को ध्‍यान में रखकर जांच की जा रही है। आरोपितों ने धारदार हथियार से चारों की हत्‍या की है। संगीता चौधरी के साथ ही उसके दो बेटों निखिल और ऋषभ चौधरी को भी मौत के घाट उतार दिया। पति राकेश चौधरी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था।
राकेश चौधरी सतना में रहकर मजदूरी करता था

सतना के पास ग्राम तिघरा के रहने वाले राकेश चौधरी सतना में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। कल ही यह परिवार नजीराबाद में रहने के लिए आया था। एसपी आशुतोष गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। मौत का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस जांच कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

5 साल पुराने हत्या के प्रयास प्रकरण के फरार इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार

छतरपुर छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार इनामी बदमाश वांछित अपराधी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *