Tuesday , July 2 2024
Breaking News

केंद्र में यूपी के इन चार आईपीएस को मिला डीजी रैंक, जाएंगे दिल्ली

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के चार सीनियर आईपीएस प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। चारों अफसरों को केंद्रीय पदों पर नियुक्ति मिलेगी। चार अफसरों को डीजी और उसके समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया गया है। जिन अधिकारियों को इंपैनल्ड किया गया है, उनमें 1993 बैच के चार आईपीएस शामिल हैं। इन अफसरों में लखनऊ के पूर्व कमिश्नर एसबी शिराडकर के अलावा आईपीएस राजीव सभरवाल, संजय सिंघल और वितुल कुमार का नाम हैं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश से 18 आईपीएस अधिकारियों का चयन करके उन्हें इंपैनल किया है। इसमें उत्तर प्रदेश से 4 आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है।

20 दिसंबर 1968 को जन्मे एसबी शिरोडकर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एसबी शिरोडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। लखनऊ के कमिश्नर रह चुके शिरोडकर अभी अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना यानी इंटेलिजेंस के पद थे। शिरोडकर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वहीं आईपीएस राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ और एडीजी बीआर अंबेडकर अकादमी मुरादाबाद रहे हैं। संजय सिंघल और वितुल कुमार भी यूपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत ने ‘हूल विद्रोह’ का किया एलान, भाजपा पर साजिश रचने का आरोप

साहिबगंज/झारखंड. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सामंती ताकतों से लड़ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *