Sunday , September 22 2024
Breaking News

Corona Vaccine: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बांह में सुई और चेहरे पर मुस्कान

  • बांह में सुई, चेहरे पर स्माइल
  • पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
  • 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का होगा टीकाकरण

PM Modi, Corona vaccine, AIIMS:digi desk/BHN/ पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा फेज शुरू हो गया है. शुरूआत में खुद पीएम मोदी (PM Modi) ने कोविड वैक्सीन लगवाई. पीएम मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में कोरोना वैक्सीन लगवाई. देशभर में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत पीएम मोदी ने आज टीका लगाया है. बता दें, इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा. इसमें उन लोगों को भी शामिल किया है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और वो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हों.

पीएम ने सुबह साढ़े 6 बजे लगवाई वैक्सीन: पीएम मोदी ने एम्स अस्पताल में को वैक्सीन की डोज ली है. अब पीएम मोदी को वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. वैक्सीन लगवावे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी. गौरतलब है कि पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रहे शक में अब दूर होंगे.

गौरतलब है कि कोविड​​टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 20 गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जायेगा. इसके लिए को-विन 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार की सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा. लाभार्थी सुविधानुसार समय व मनपसंद टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु जैसे अन्य आइटी एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं. ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा होगी.

20 बीमारियां, जिनसे ग्रसित 45 साल से ऊपर के लोगों को लगेगा टीका

  • एक साल में कोई हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ हो
  • पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस
  • सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रीकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन
  • मॉडरेट या सिवियर वॉल्वुलर हार्ट डिजीज
  • कंजेनिटल हार्ट डिजीज विद सिवियर पीएएच ऑर इडियोपैथिक पीएएच
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन/डायबिटीज का इलाज चल रहा हो
  • एंजिना और हाइपरटेंशन/डायबिटीज ट्रीटमेंट
  • स्ट्रोक (सीटी/एमआरआइ टेस्ट में) और हाइपरटेंशन/डायबिटीज
  • पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन/डायबिटीज
  • डायबिटीज (10 साल से ज्यादा) और हाइपरटेंशन
  • किडनी/लीवर/हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या इसकी प्रतीक्षा सूची में शामिल
  • एंड स्टेज किडनी डिसीज ऑन हेमोडायलिसिस/सीएपीडी
  • लंबे वक्त से ओरल कोर्टिकोस्टेरॉयड्स का इस्तेमाल/इम्यूनिटी को कम करनेवाली दवाइयों का इस्तेमाल करनेवाले
  • डिकंपेन्सेटेड सिरोसिस
  • दो सालों में सांस की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हों
  • लिम्फोमा/ल्यूकोमिया/मिलोमा
  • एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर की पुष्टि हुई हो या कैंसर थेरेपी हुई हो
  • सिकल सेल डिसीज/बोन मैरो फेल्योर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलासेमिया मेजर
  • प्राइमरी इम्यूनोडिफिएंसी डिसीज/ एचआइवी संक्रमण20. अपंगता जैसे इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज/ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी/ एसिड अटैक से श्वसन तंत्र प्रभावित होना/ विकलांग/अंधापन-बहरापन

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *