इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी की इस पहले मैच को जीतकर सीजन-13 की विजयी शुरुआत करें। दोनों टीमों के बीच यह मैच शेख जायद स्टेडियम आबुधाबी में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले के लिए दोनों ही कप्तान एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। साल 2020 में क्रिकेट का यह पहला बड़ा टूर्नामेंट माना जा रहा है।
