न्यू देवराज नगर के कार्यक्रमों मे शामिल हुए राज्यमंत्री
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रामनगर क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थल गृद्धकूट पर्वत को मार्कण्डेय आश्रम की भांति पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। बाणसागर के डूब मे आये पुनर्वासित ग्राम देवराज नगर के पुरातन वैभव को लौटाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल रविवार को न्यू देवराजनगर में गिद्धराज पर्वत एवं मानसी गंगा पूजन, स्नेह मिलन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहाँ राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत के नवनिर्मित सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय व ग्राम पंचायत कर्रा के आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि देवराज नगर मे हाट बाजार बनेगा और गृद्धकूट पर्वत, मार्कण्डेय घाट, बाणसागर बांध, बांधवगढ, झिन्ना को जोड़ते हुए अमरकंटक तक पर्यटन सर्किट बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने जय देवराज नगर और श्री मानस प्रमोद नामक दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। इसके पूर्व रविवार को प्रदेश के राज्यमंत्री श्री पटेल ने रामनगर के ग्राम पंचायत नौगांव क्र.-4 में नवनिर्मित पंचायत भवन (लागत लगभग 14.48 लाख रुपये), शासकीय पूर्व मा. विद्यालय भवन (लागत लगभग 13.54 लाख रुपये) और किचन शेड का लोकार्पण किया।