Thursday , November 28 2024
Breaking News

1 March 2021 से इस बैंक के ATM से नहीं निकलेंगे 2000 रुपए के नोट, जानिए ऐसा क्यों

Rules Changing from 1 March 2021:digi desk/BHN/ साल 2021 का तीसरा महीना शुरू होने जा रहा है। हर महीने की पहली तारीख को कुछ ऐसे बदलाव होते हैं, जिनका संबंध देश के हर आम और खास से होता है। 1 मार्च 2021 से भी ऐसा ही होने जा रहा है। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। हाल के दिनों में घरेलू रसोई गैस कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद सभी की नजर 1 मार्च पर टिकी है।

हर कोई यह जानना चाहता है कि तेल कंपनियां महंगाई का बोझ बढ़ाएंगी और किसी तरह की राहत दे सकती हैं। इसी तरह हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा होती है। हाल के दिनों में इनके दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद देशभर में हाहाकार मचा है। बहरहाल, 1 मार्च से इंडियन बैंक के एटीएम से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। जानिए अन्य बदलावों के बारे में

एसबीआई ग्राहकों के लिए केवाईसी अनिवार्य

1 मार्च से एसबीआई के ग्राहकों को अपने केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। जो ग्राहक यह काम नहीं करेंगे, उनके खातों में सबसिडी जैसी सरकारी योजनाओं की राशि जमा नहीं हो पाएगी। इस बारे में देश के सबसे बड़े इस बैंक ने पहली ही आदेश जारी कर दिया है।

इस बैंक के एटीएम में 2000 रुपये का नोट नहीं
1 मार्च से इंडियन बैंक के एटीएम से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। हालांकि बैंक काउंटर से नोट हासिल कर सकते हैं। इंडियन बैंक ने कहा, “एटीएम से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2000 रुपये के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक शाखाओं में आते हैं। इससे बचने के लिए हमने एटीएम में तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला किया है।

टोल प्लाजा पर मुफ्त फास्टैग नहीं

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे। दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था।

60 और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना के टीके

1 मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण का एक और चरण शुरू होगा। 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा।

इन राज्‍यों में 1 मार्च से खुलेंगे स्‍कूल

1 मार्च से स्कूल खुलने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। यूपी में परिषदीय विद्यालय पूर्व की तरह एक मार्च से बच्‍चों के लिए खुलने जा रहे हैं। हरियाणा और तेलंगाना में COVID-19 मामलों की घटती संख्या के कारण, राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

About rishi pandit

Check Also

पुणे में 32 वर्षीय सुपरवाइजर ने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की ली जान, शव को 130 किमी दूर जाकर झाड़ियों में फेंका

पुणे  एक एसी मेंटेनेंस फर्म में सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाले 32 वर्षीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *