Crime:digi desk/BHN/ शीतला माता पुल के पास हाइवे पर रविवार की सुबह कार मेंं विदिशा के पटवारी राजकुमार जाटव का शव मिला है। कार के अंदर से लॉक होने के कारण शव को कांच फोड़कर बाहर निकाला गया। पटवारी शनिवार की सुबह कार से पत्नी को लेने जाने के लिए विदिशा से निकला था। मृतक की ससुराल सौसा गांव में है। राजेंद्र के शरीर पर चोट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पटवारी की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से पता चल सकेगा। कंपू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
विदिशा निवासी राजकुमार पुत्र खेमचंद जाटव पटवारी है, इनकी पदस्थापना विदिशा में ही है। युवक की ससुराल सौंसा गांव में हैं। राजकुमार की पत्नी मायके में हैं। पत्नी को मायके से लाने के लिए राजकुमार शनिवार की सुबह विदिशा से ग्वालियर के लिए कार से रवाना हुआ था, लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा। ससुराल में पहले से सूचना थी कि दामाद आने वाले हैं। जब राजकुमार रात तक घर नहीं पहुंचे ताे खाेजबीन शुरू की गई।
पुल के पास कार में मिला शव
पुलिस ने खाेजबीन शुरू की ताे शीतला माता मंदिर पुल के पास हाइवे पर राजेंद्र जाटव की कार खड़ी मिली। कार में पटवारी अचेत पड़ा था। कार के गेट चारों तरफ से लॉक थे। गाड़ी के कांच बजाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर कांच फोड़कर गेट खोला। राजेंद्र को हिला-डुलाकर देखने पर पता चला कि उसकी मौत काफी समय पहले हो चुकी है। शरीर भी ठंड़ पड़ गया था। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद शव को डेड हाउस भेजा। पटवारी की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट से ही उजागर हो सकेगा
फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को नहीं बुलाया
अमूमन संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद लेती है, लेकिन कंपू थाना पुलिस ने पटवारी की मौत का कारण पता लगाने के लिए फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को नहीं बुलाया।