सुविधा केन्द्र और ग्रामोदय किसान स्कूल का शिलान्यास
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ चित्रकूट ग्रामोदाय विश्वविद्यालय में शनिवार को भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नानाजी उपवन में राष्ट्रऋषि नानाजी की प्रतिमा का अनावरण एवं ग्रामोदय किसान स्कूल भवन एवं सुविधा केन्द्र के शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने अपने त्याग और तपस्या के बल पर जो ऊचाईयां प्राप्त की हैं, वह अविस्मरणीय है। विश्वविद्यालय की संकल्पना, स्वाबलंबन को पूर्ण करने की नानाजी की कल्पना को पूर्ण करने में सभी सहभागिता निभायें। श्री गौतम ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जिसमें प्राइमरी शिक्षा, नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों को दिशा देगी। विद्यार्थियों को ऐसा पाठ पढ़ाया जाये, जिससे वे अनुसंधान कर गांव में विकास के कार्य करें। उन्होने कहा कि यही राष्ट्रऋषि के लिये सच्ची श्रृद्धाजंलि होगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के प्रयासों से चित्रकूट का विकास हुआ है। नानाजी ने ही क्षेत्र के विकास के लिये ग्रामीणों को प्रेरणा दी। श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति आगामी शिक्षा सत्र से लागू होगी। उन्होने बताया कि नानाजी देशमुख की परिकल्पना ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण की जा रही है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के साथ समाहित होगा। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि नानाजी देशमुख द्वारा ग्रामोदय विश्वविद्यालय की नींव रखी गई थी। आज यह विश्वविद्यालय नई उचाईयां छू रहा है। गरीबों के कल्याण के लिये प्रयोग किये जा रहे है। नानाजी ने दूसरों एवं शोषित पाड़ितों के लिये अपना जीवन जिया है। नानाजी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धाजंलि देते हुये कहा कि जिले का शिक्षा स्तर अच्छा है। विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा का कार्य किया जा रहा है।
भारत को आत्मनिर्भर बनाने में ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र-छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई है। अतिथियों द्वारा नानाजी की प्रतिमा का अनावरण कर सच्ची श्रृद्धाजंलि दी गई। कुलपति प्रोफे. नरेशचंद्र गौतम ने अतिथियों का स्वागत करते हुये विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रमापति शास्त्री, मदल गोपालदास, अमरजीत सिंह सहित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्रायें, गणमान्य नागरिक, जन-प्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे। कुलपति प्रोफेसर नरेशचंद्र गौतम ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा अतिथियों द्वारा पुस्तक ग्रामोदय संदेश का भी विमोचन किया गया।