Magh Purnima 2021:digi desk/BHN/ आज यानी 27 फरवरी, शनिवार को माघ पूर्णिमा है। हिंदू धर्म में माघ मास के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन स्ना तथा दान का विशेष महत्व है। सुबह से देश के तीर्थ स्थलों और पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाए जाने का दौर जारी है। प्रयागराज और हरिद्वार में विशेष उत्साह है। स्नान ध्यान के बाद पूजा की जा रही है और दान धर्म किया जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ व दान करने से जीवन में सुख, शांति और खुशहाली आती है।
यूपी के प्रयागराज में खास उत्साह: उत्तर प्रदेश में गंगा तटों पर भक्तों के स्नान का क्रम अल-सुबह से जारी है। वहीं प्रयागराज में अलग ही रंग दिखाई दे रहा है। यहां प्रशासन ने त्रिवेणी तट पर स्ना कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की।