Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Yusuf Pathan Announces Retirement: ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Yusuf Pathan Announces Retirement:digi desk/BHN/ भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। पठान ने अपने करियर में 58 वनडे, 22 टी-20 इंटरनेशनल और 74 आईपीएपल मैच खेले हैं। यूसुफ ने साल 2007 के टी-20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्हें डेब्यू मैच में टीम चैंपियन बनी। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी प्लेयर ने वर्ल्डकप फाइनल में डेब्यू किया और टीम जीत गई। पठान ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा है कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमोंं , कोचों और पूरे देश को समर्थन और प्यार देने के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। बता दें यूसुफ 2010 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगा दिया था। आईपीएल के हिस्ट्री में यूसुफ पठान सबसे तेज सेंचुरी लागने वाले दूसरे बैट्समैन हैं। फिलहाल क्रिस गेल पहले नंबर पर है। उन्होंने 30 बॉल पर शतक लगाया है। वहीं यूसुफ आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले भारतीय है। दूसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं। उन्होंने 2020 में राजस्थान के खिलाफ 45 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी।

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *