Saturday , October 5 2024
Breaking News

ओलंपिक से पहले अपने रंग में दिखे नीरज चोपड़ा, पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्ड

तुर्कू (फिनलैंड)

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. मंगलवार (18 जून) को फिनलैंड के तुर्कू में हुए इन खेलों में भारत की ओर से सिर्फ नीरज चोपड़ा ने भाग लिया था. नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा. नीरज ने गोल्ड जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं. फिनलैंड के टोनी केरेनन (84.19 मीटर) दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर ने तीसरा स्थान (83.96 मीटर) हासिल किया.

पावो नूरमी गेम्स लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास – 83.62 मीटर
दूसरा प्रयास – 83.45 मीटर
तीसरा प्रयास – 85.97 मीटर
चौथा प्रयास – 82.21 मीटर
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- 82.97 मीटर

 90 मीटर का बैरियर फिर नहीं छू सके नीरज?

भारतीय खिलाड़ी ने 2022 में 89.30 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक जीता था. यह उनका तब व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था. उन्होंने उसी वर्ष डायमंड लीग के स्टोकहोम चरण में 89.94 मीटर भाला फेंक कर इसमें सुधार किया था. हालांकि उसके बाद से नीरज अपने बेस्ट (89.94 मीटर) में सुधार नहीं कर सके हैं.

ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वॉलकॉट ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया. हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 26 साल के नीरज चोपड़ा जांघ की मांसपेशियों में हल्के दर्द के कारण पिछले महीने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता से हट गए थे. दोहा डायमंड लीग से अपने सत्र की शुरुआत करने वाले चोपड़ा अब 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे.

पावो नूरमी गेम्स में सभी 8 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो
1. नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.36 मीटर
2. टोनी केरेनन (फिनलैंड)- 84.19 मीटर
3. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.96 मीटर
4. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 82.58 मीटर
5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 82.19 मीटर
6. केशोर्न वॉलकॉट (त्रिनिदाद)- 81.93 मीटर
7. मैक्स डेहनिंग (जर्मनी)- 79.84 मीटर
8. लस्सी एटेलेटालो (फिनलैंड)- 79.35 मीटर

नीरज ने 2022 में ही डायमंड लीग के स्टोकहोम फेज में 89.94 मीटर भाला फेंक कर इसमें सुधार किया था। नीरज अब भी 90 मीटर क्लब में शामिल नहीं हो पाये हैं। बता दें पावो नूरमी गेम्स में जर्मनी के मैक्स डेहिंग का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। डेहिंग 90 मीटर क्लब में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं। वे यहां 79.84 मीटर का थ्रो ही फेंक पाये।

About rishi pandit

Check Also

2024-25 की पहली कोलकाता डर्बी में भिड़ेंगे मोहन बागान और मोहम्मडन एससी

कोलकाता इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन की पहली कोलकाता डर्बी आज शाम खेली जाएगी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *