Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: नाबालिग बेटी पिता को अपना लिवर दे पाएगी या नहीं, हाई कोर्ट इंदौर बेंच मंगलवार को करेगी तय

  1. पिता के जीवन के लिए लिवर ट्रांसप्लांट है जरूरी
  2. निजी अस्‍पताल में कराया गया है पिता को भर्ती

Madhya pradesh indore mp news high court indore bench will decide whether minor daughter will be able to donate her liver to her father or not: digi desk/BHN/इंदौर/ मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ मंगलवार को तय कर सकती है कि नाबालिग बेटी बीमारी से जूझ रहे पिता को अपना लिवर दे सकती है या नहीं। पिता के जीवन के लिए लिवर ट्रांसप्लांट जरूरी है। बेटी अपना लिवर देने के लिए तैयार भी है। मगर, कानूनी पहलू यह है कि वह नाबालिग है।

नाबालिग होने की वजह से डॉक्टरों ने उसका लिवर पिता को ट्रांसप्लांट करने से इन्कार कर दिया है। उसे बालिग होने में अभी दो माह शेष हैं, लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट जल्दी होना है। परिवार ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। इसमें मंगलवार को एकलपीठ के समक्ष सुनवाई होगी।

यह है पूरा मामला
इंदौर के ग्राम बेटमा निवासी 42 वर्षीय शिवनारायण बाथम छह वर्षों से लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लिवर ट्रांसप्लांट ही उनका इलाज है, लेकिन कोई डोनर नहीं मिल रहा। हालत बिगड़ने के बाद हाल ही में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां डाक्टरों ने कह दिया है कि जल्दी से लिवर ट्रांसप्लांट नहीं हुआ तो जान को खतरा है। शिवनारायण की पत्नी भी लिवर देने को तैयार है, लेकिन वह मधुमेह से पीड़ित है। ऐसी विकट परिस्थिति में नाबालिग बेटी प्रीति सामने आई, लेकिन डाक्टरों द्वारा इन्कार करने पर परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

कोर्ट से लगाई यह गुहार

एडवोकेट नीलेश मनोरे के माध्यम से प्रस्तुत याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि शिवनारायण की जान बचाने के लिए लिवर ट्रांसप्लांट जरूरी है और उनकी बेटी प्रीति लिवर देने को तैयार है, उसे इसकी अनुमति दी जाए। कोर्ट ने शासन से कहा कि वह मंगलवार को इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। मंगलवार को ही कोर्ट यह तय कर सकती है कि प्रीति को अपना लिवर पिता को देने की अनुमति मिलेगी या नहीं।

शिवनारायण की हैं पांच बेटियां, सबसे बड़ी है प्रीति

किसान शिवनारायण की पांच बेटियों में प्रीति सबसे बड़ी है। पिता के बीमार होने पर वही उनकी देखभाल कर रही है। शासकीय डिग्री महाविद्यालय से पढ़ाई भी कर रही है। मंगलवार को न्यायमूर्ति बीके द्विवेदी की बेंच में इस मामले में सुनवाई होना है।

About rishi pandit

Check Also

ग्वालियर में क्लासमेट की घिनौनी हरकत, बातचीत के बहाने होटल बुलाकर छात्रा से किया रेप, दी जान से मरने की धमकी

ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोचिंग में साथ पढ़ने वाली छात्रा को युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *