India vs England Test:digi desk/BHN/ भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम पर शुरू होगा। इससे पहले अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। विश्व के इस सबसे बड़े स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने और उनके रहने की व्यवस्था यहां पर होगी। 3,000 बच्चों के एक साथ ट्रेनिंग ले सके और उनके रहने की व्यवस्था भी यहां होगी।
अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ये हमारे लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि मोटेरा के स्टेडियम पर वर्ष 2012 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। वह मुकाबला भी भारत और इंग्लैंड के बीच में ही खेला गया था, लेकिन तब यहां पुराना स्टेडियम था। अब मोटेरा स्टेडियम का पुनर्निर्माण करके इसे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम के रूप में बदला जा चुका है। आज मैच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा और खेली जा रही टेस्ट सीरिज में भारत और इंग्लैंड की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।