Saturday , September 28 2024
Breaking News

एयरपोर्ट के टॉयलेट में महिला यात्री हुई न्यूड, एयरपोर्ट के गार्ड्स ने महिला को रोका

मनीला
 फिलीपींस में एक महिला यात्री को फ्लाइट लेने से रोके जाने पर न्यूड होकर एयरपोर्ट में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। यह तब हुआ जब महिला से वीजा अवधि से ज्यादा रुकने पर फीस मांगी गई। इसके विरोध में महिला न्यूड अवस्था में हवाईअड्डे की सुरक्षा को पार करते हुए अंदर घुस गई। महिला यात्री की पहचान 34 साल की वियतनामी पर्यटक गुयेन थुइट्रांग के तौर पर हुई है। गुयेन फिलीपींस में छुट्टियां मनाने के लिए आई थी। पुलिस ने 8 जून को वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने के लिए फीस की मांग की थी। इस पर महिला गुस्सा दिखाते हुए राजधानी मनीला में निनॉय एक्विनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गई और जब निकली तो सबको चौंका दिया।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जब टॉयलेट से निकली तो उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। उसने सिक्योरिटी और बॉडी स्कैनर को पार किया और एयरपोर्ट पर अंदर चली गई। एयरपोर्ट से सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि महिला गुयेन इमिग्रेशन काउंटर की ओर जा रहा है। महिला को न्यूड देखर ग्राउंड स्टाफ उसके पीछे चल रहा है, उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसे कैसे रोका जाए।
गार्ड ने महिला को रोककर दिए कपड़े

एयरपोर्ट के पुलिस एपीओ1 माइकल रोनाल्ड डी गुजमैन ने बताया कि महिला एयरपोर्ट पर आई थी। उसे साइगॉन (हो ची मिन्ह सिटी) के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन उसके वीजा में कुछ समस्याएं थीं। ऐसे में उसे फ्लाइट लेने की परमिशन नहीं दी गई। इस पर टॉयलेट में गई और बिना कपड़ों के वहां से निकल आई। ड्यटी पर तैनात गार्ड्स ने महिला को रोककर उसे बैठाया। उसे कपड़े और खाना दिया गया, जिससे वह शांत हो जाए।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि वह परेशान और चिड़चिड़ी लग रही थी। इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि वह वहअच्छी तरह से अंग्रेजी नहीं बोलने की वजह से अपनी बात नहीं कह पा रही थी। वह केवल वियतनामी जानती थी, इसलिए हमने इंटनेट का सहारा लेकर उसकी बातों को समझने की कोशिश की। गुयेन ने बाद में वीजा से अधिक समय तक रुकने के लिए फीस चुका दी। इसके बाद उसे हनोई, वियतनाम जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति दे दी गई।

About rishi pandit

Check Also

इस बार हिज्बुल्लाह को खत्म करके ही मानेगा इजरायल? प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा अब ये जंग लंबी चलने वाली है

तेल अवीव इजरायल और हिज्बुल्लाह एक बार फिर आमने सामने हैं. वैसे ऐसा पहली बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *