Saturday , September 28 2024
Breaking News

कलेक्टर ने बंगोली के पटवारी और ग्राम पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण

रायपुर

कार्यालय पटवारी हल्का नंबर -38 एवं ग्राम सचिव ग्राम पंचायत बंगोली, जनपद पंचायत तिल्दा का गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने पटवारी बस्ता, ग्राम पंचायत में विगत वर्षों से दिन्वगत व्यक्तियों का फावती नामांतरण , सीमांकन एवं नामांतरण के लंबित मामले तथा जन्म पंजी, मृत्यु पंजी की जाँच की। कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत से स्कूल में अध्ययन कर रहे बच्चों का जाति प्रमाण पत्र शत प्रतिशत बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ग्राम पंचायत बंगोली के पंचायत कार्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सचिव को ग्राम वासियों को शासकीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामवासियों को दी जा रही सामाजिक सुरक्षा/ पेंशन, राशन कार्ड वितरण एवं राशन वितरण जैसी सुविधाओं की जानकारी भी पंचायत सचिव से ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव कार्यालय के समस्त पंजियों की जाँच की। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत सचिवों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करने के निर्देश दिये जिसमें कार्यालय प्रबंधन, दस्तावेज संधारण, पंजी संधारण सहित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी प्रशिक्षण शामिल हों। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) प्रकाश टण्डन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

राज्य सरकार गांवों के साथ-साथ शहरों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज दुर्ग नगर के वार्ड नंबर-03 मठपारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *