सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार हेतु सामान्य प्रशासन मंत्रालय भोपाल द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदन 3 मार्च तक वीरता एवं किए गए साहसपूर्ण कार्य के लिए आवेदन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में दे सकेंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं होगा। प्रथम दृष्टया योग्य समझे गए आवेदन पत्रों को आवेदन में दर्शाई गई घटना, घटनाओं, कार्य एवं कार्यों की जांच एसडीओ राजस्व एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी।
आवेदकों के कार्यों की पुष्टि के संबंध में जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुरस्कार नियम के तहत आवेदकों को पुरस्कार की पात्रता पर विचार करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में ज्यूरी की अनुशंसा के आधार पर पुलिस अधीक्षक को सदस्य मनोनीत किया जाएगा। प्राप्त जांच रिपोर्ट या प्रतिवेदन समिति की बैठक में रखे जाएंगे, जिस पर जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाएगी। जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदक के निर्धारित प्रपत्र में मूल आवेदन पत्र, जांच रिपोर्ट, प्रतिवेदन और जिला स्तरीय समिति की बैठक के कार्यवाही विवरण के साथ पुरस्कार योग्य आवश्यक प्रस्ताव 31 मार्च तक सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल को भेजेंगे।