Friday , January 3 2025
Breaking News

राजकुमार आर.पाण्डेय की फ़िल्म महिमा भोलेनाथ की में भोलेनाथ बने आदित्य मोहन

मुंबई,

जानेमाने अभिनेता आदित्य मोहन फिल्म महिमा भोलेनाथ की में ‘भोलेनाथ’ की भूमिका में नजर आयेंगे। महिमा भोलेनाथ की का निर्माण भोजपुरी जगत के जानेमाने निर्माता निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय कर रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य मोहन ‘महादेव’ के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

आदित्य मोहन ने कहा कि अब तक तो कई फिल्में महादेव की कहानी के इर्दगिर्द बनी है, जिसमें अधिकांशतः फिल्मों को स्टूडियो में ही क्रोमा पर फिल्माया गया है, लेकिन मुझे वैसी फिल्मों से हटकर कुछ वास्तविक और अच्छा काम करना था जो निर्माता राजकुमार आर पाण्डेय जी की फिल्मों में ही सम्भव हुआ। हम लोग आजकल इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही के आसपास में कर रहे हैं।

आदित्य मोहन ने बताया, साक्षी शंकर के बाद कई फिल्मों में महादेव के चरित्र आये लेकिन उन सबमें उतनी गहराई और सारगर्भित संदेशों का समावेश नहीं था और फिर आप किसी पर्दे के सामने खड़े होकर महादेव के रूप में आशीर्वाद दें तो यह बिल्कुल ही बनावटी लगता है, हमें अच्छे रोल की तलाश थी जो कि महिमा भोलेनाथ की में जाकर पूरी हुई है। उत्तरप्रदेश में शूट हो रही फ़िल्म महिमा भोलेनाथ की के निर्देशक रवि सिन्हा हैं। कैमरामैन विजय पांडेय हैं। इस फ़िल्म के कलाकार दित्यमोहन, राजन सोनी, ऋचा दीक्षित, अनारा गुप्ता, श्यामली श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, अनुप अरोडा, सोनिया मिश्रा हैं।

About rishi pandit

Check Also

फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से लीक हुआ रणवीर सिंह का धांसू लुक

मुंबई, अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 'उरी: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *