Pak MP marriage:digi desk/BHN/ बलूचिस्तान, पाकिस्तान में कानून व्यवस्था इतनी ज्यादा खराब क्यों है इसका कारण इस बात से ही समझ में आ जाता है कि वहां कानून निर्माता ही अपनी घिनौनी करतूतों के बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान में एक 62 साल के सांसद ने मात्र 14 साल की लड़की से निकाह कर लिया है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी के ही एक नेता ने पत्रकार का अपहरण कर लिया और उसको निर्वस्त्र करके बीच सड़क पर यातनाएं दी और उस पत्रकार का वीडियो भी बना लिया।
ऐसे सुर्खियों में आया बच्ची की शादी का मामला
सांसद मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी की खुद की उम्र 62 साल है और उन्होंने मात्र 14 साल की लड़की से शादी की है। इस शादी का मामला तब सुर्खियों में आया, जब महिलाओं के लिए काम करने वाले एनजीओ ने सांसद मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी की शिकायत की। जमियत उलेमा ए इस्लाम के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी की शिकायत चितरल के एक महिला संगठन ने की गई।
तहरीक-ए-इंसाफ के नेता ने किया पत्रकार का अपहरण
इधर एक घटना में इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता ने अपने साथियों के साथ एक पत्रकार सैफुल्ला जेन का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। उसे पार्टी के चारसड्डा कार्यालय जबरन ले गया और कपड़े उतारकर खूब पिटाई की और वीडियो बना लिया गया। इस घटना की जानकारी पत्रकार ने प्रेस क्लब में देते हुए न्यायिक जांच की मांग की। पाकिस्तान में यह दोनों घटनाक्रम सुर्खियों में हैं।