Tuesday , July 2 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुजालपुर पहुंचे , महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में हुए शामिल

शुजालपुर/नेमावर

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जिले के शुजालपुर पहुंचे हैं। वह यहां पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुए हैं। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही वीर महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा का उल्लेख किया और दोनों हाथ जोड़कर महाराणा प्रताप को प्रणाम किया। शुजालपुर में क्षत्रिय मेवाड़ा राजपूत समाज ने रविवार को महाराणा प्रताप जयंती पर शुजालपुर में समारोह आयोजित किया है।

समारोह के तहत सुबह 10 बजे जेएनएस महाविद्यालय के पास से चल समारोह प्रारंभ हुआ, जो कृषि उपज मंडी प्रांगण तीन में पहुंचा। यहां आयोजित समापन समारोह में मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं और उन्होंने समारोह को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से करीब सवा घंटा देरी से शुजालपुर पहुंचे हैं। समझ में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ ही शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी व मेवाड़ा समाज के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे।

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार सुबह देवास जिले के दूरस्थ अंचल नेमावर पहुंचे। यहां उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सिद्धनाथ घाट पर नर्मदा पूजन किया। उन्‍होंने घाट पर साफ सफाई भी की।

मुख्‍यमंत्री ने साधु संतों का सम्मान करके उनसे आशीर्वाद लिया। घाट किनारे अपने संबोधन में उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति में तीज, त्योहार, पर्वों का अपना महत्व है। इनको ऋतु और मौसम के हिसाब से ऋषि मुनियों ने अपनी तपस्या, साधना से निर्धारित कर उपहार के रूप में हमें दिया है।

उन्‍होंने कहा कि गर्मी के सीजन में गंगा दशहरा पर्व आता है। नदी, नाले, कुएं, बावड़ियों, तालाब को व्यवस्थित कर उन्हें संरक्षित करने और जल संग्रहण की क्षमता बढ़ाने के लिए 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि इसके अंतर्गत 3574 करोड़ रुपये के काम पूरे प्रदेश में किए जाएंगे। देवास जिले में लगभग 5. 60 करोड़ रुपए की लागत से काम किये जा रहे हैं। अभियान के दूसरे चरण में करीब 5.5 करोड़ पौधे रोपने का संकल्प है।

डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन में कुंभ पर्व होना है। सरकार इसके भी प्रयास कर रही है कि यह स्नान शिप्रा के जल से ही करवाया जाए। शिप्रा शुद्धिकरण सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं।

ग्राम मदाना निवासी सैनिक के निधन पर सहायता का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने शाजापुर जिले की गुलाना तहसील के ग्राम मदाना निवासी भारतीय सेना में पदस्थ महेश मेवाड़ा के निधन पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों महेश मेवाड़ा की जम्मू में मौत हो गई थी। वह सेना के मेडिकल कोर पदस्थ थे।

About rishi pandit

Check Also

MP: परिवहन चेक पोस्ट का संचालन सोमवार से बंद, CM बोले- शिकायतों पर होगी सख्त कार्रवाई

Madhya pradesh bhopal mp news operation of transport check post closed from july 1 cm …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *