National india had offered pm post to nitish kumar congress response to kc tyagis claim: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ जेडीयू नेता केसी त्यागी के कथित बयान कि नीतीश कुमार को आइएनडीआइए गठबंधन ने पीएम पद की पेशकश की थी पर कांग्रेस का जवाब आया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हर राज्य में जहां हमारा प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से कम रहा है, वहां एक समिति बनाई जाएगी। वह समिति नतीजों की गहन समीक्षा करेगी। अपनी रिपोर्ट कांग्रेस को सौंपेगी।
अभी तक हमको नहीं मिला निमंत्रण- कांग्रेस
जयराम रमेश ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए केवल अंतरराष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हमारे नेताओं को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। जब हमारे गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण मिलेगा, तो हम इस बारे में सोचेंगे।