Thursday , January 2 2025
Breaking News

छतरपुर में हुआ फटकार आंदोलन

छतरपुर

 शिवसेना प्रमुख मुन्ना तिवारी तथा जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी के द्वारा छतरपुर में आज हुआ फटकार आंदोलन जिसमें आज शामिल हुए समाजसेविक परशुराम तिवारी यह मध्य प्रदेश में जो बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए इससे किसान और गरीब लोगों के के साथ मनमानी के बिल दिए जा रहे हैं जहां पर ₹200 रूपये ₹400 आते थे बिजली के बिल आज हजार और ₹1500 से ज्यादा वसूले जाते हैं बिजली के बिल जहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज किसान पूरी  रात खेत पर खड़ा रहता है लाइट के इंतजार में दिसंबर और जनवरी के महीने में ठंड के कारण लोग रजाई से अपने हाथ बाहर नहीं निकाल पाते हैं पर किस बिना रजाई की इतनी ठंड में खेत पर खड़ा रहता है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को शर्म नहीं आती है की जी किस से देश चल रहा है उसे किस को दिन में लाइट दी जाए इसीलिए आज सेकड़ो माताओ बहनों के साथ मिलकर किया आंदोलन दिया धरना प्रदर्शन जिसमें बिजली विभाग के ऑफिसर इ ऐ दिए जांच के आदेशदिए जिसमें मध्य प्रदेश  उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी युवा नेता कार्यकारिणी प्रदेश प्रभात पुरानिया सागर जिला अध्यक्ष दीपक लोधी राम जी दुबे उदित मिश्रा बड़ा मलहरा पहले गड़ी मलहरा महाराजपुर एवं पूरे जिला से लोग इस फटकार आंदोलन में शामिल हुए

About rishi pandit

Check Also

आज से पीथमपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

 पीथमपुर  भोपाल से यूनियन कार्बाइड का 337 जहरीला कचरा लेकर 12 कंटेनर गुरुवार अल सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *