Tuesday , July 2 2024
Breaking News

NCRB Report: MP में पिछले साल के मुकाबले हत्या के 17 और डकैती के 50 प्रतिशत से अधिक मामले घटे

  1. पिछले वर्ष के मुकाबले हत्या के 17 और डकैती के 53.85 प्रतिशत मामले घटे
  2. दुष्कर्म के प्रयास के 35.7 प्रतिशत अपराध घटे
  3. महिलाओं के विरुद्ध कुल अपराधों में दो प्रतिशत की कमी आई

Madhya pradesh bhopal ncrb report 2024 17 cases of murder and more than 50 percent of robbery cases decreased compared to last year in madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/ पिछले छह माह में प्रदेश में घटित होने वाले गंभीर अपराधों में कमी आई है। दिसंबर 2023 से 15 मई 2024 के बीच पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में हत्या के 17.31 प्रतिशत, हत्या के प्रयास के 7.21 प्रतिशत, डकैती में 53.85 प्रतिशत प्रकरण कम हुए हैं। दुष्कर्म के प्रयास के 35.7 प्रतिशत अपराध घटे हैं, जबकि महिलाओं के विरुद्ध कुल अपराधों में 1.8 प्रतिशत की कमी आई है। यह जानकारी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय की एक रिपोर्ट में सामने आई है।

सीएम के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस विभाग

गृह विभाग मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के पास है। पद संभालने के 15 दिनों के भीतर ही पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। नया प्रयोग करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों (एडीजी) को अलग-अलग संभागों का प्रभारी बनाया गया, जिससे अपराधों की नियमित समीक्षा की जा सके। उन्होंने ढिलाई करने वाले कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर भी किया। अपराध घटने की यह भी बड़ी वजह मानी जा रही है।

हिलाओं के विरुद्ध भी अपराध घटे

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि न सिर्फ कुल आइपीसी अपराधों में कमी आई है बल्कि विभिन्न प्रकार के गंभीर अपराध, महिलाओं के विरुद्ध अपराध तथा अनुसूचित जाति (एससी) तथा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विरुद्ध अपराध भी घटे हैं। सामूहिक दुष्कर्म के मामले 5.4 प्रतिशत, महिलाओं के विरुद्ध घटित क्रूरता तथा दहेज प्रताड़ना के 29.6 प्रतिशत, छेड़छाड़ के अपराधों में 11.1 प्रतिशत और महिलाओं के विरुद्ध कुल अपराधों में 1.8 प्रतिशत की कमी आई।

बलात्कार सह हत्या के प्रकरणों में 14.3 प्रतिशत की कमी, दुष्कर्म के प्रयास में 35.7 प्रतिशत कमी और दहेज हत्या के प्रकरण 10.7 प्रतिशत घटे हैं। रिपोर्ट के अनुसार एससी-एसटी के विरुद्ध अपराधों में हत्या के प्रकरण 35.3 और हत्या के प्रयास के प्रकरण 20.3 प्रतिशत घटे हैं।

अपराधों में इतनी आई कमी अपराध

2022-23 में मामले — 2023-24 में मामले– कमी (प्रतिशत में)

  • हत्या– 861–712 -17.3
  • हत्या का प्रयास — 804 –746–7.21
  • डकैती — 52–24–53.85
  • सामूहिक दुष्कर्म –92–87–5.4
  • दहेज प्रताड़ना –98–69—29.6
  • चोरी– 15,680–15,347 –2.12
  • नाबालिगों के विरुद्ध अपराध (पाेक्सो)– 2,121–1,959 –7.64
  • छेड़छाड़– 3,113 –2,767 –11.1
  • महिलाओं के विरुद्ध कुल अपराध — 13,014–12,777 –1.8
  • एससी-एसटी के विरुद्ध कुल अपराध 4,795 –3,992 –16.7
  • कुल आइपीसी अपराध 1,36,650 –1,30,698 –4.38

About rishi pandit

Check Also

नव नियुक्त सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा-सेना हर चुनौती का सामना करने को तैयार

नई दिल्ली भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *