Sunday , June 30 2024
Breaking News

इस लोकसभा चुनाव में 17 पूर्व CM रेस में, चन्नी जीते, बघेल, दिग्विजय पीछे, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव की 543 में से 542 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सूरत सीट पहले ही बीजेपी उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध जीत चुके थे. दोपहर 2 बजे तक के रूझानों में एनडीए 300 और इंडिया 225 सीटों पर आगे चल रहा है.

इस बार चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हारते नजर आ रहे हैं. कई हाईप्रोफाइल सीटों से बड़े-बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. इस चुनाव में 17 पूर्व मुख्यमंत्री भी मैदान में हैं, जिनमें से 6 अभी पीछे चल रहे हैं.

कौन-कहां से आगे पीछे?

1. जालंधरः पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1.75 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया है.

2. राजनंदगांवः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल राजनंदगांव से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे साढ़े 31 हजार वोटों की लीड बनाए हुए हैं.

3. अरुणाचल वेस्टः इस सीट से अरुणाचल के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार नबाम टुकी बीजेपी उम्मीदवार किरेन रिजिजू से पीछे चल रहे हैं. किरेन रिजिजू 95 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

4. डिब्रूगढ़ः बीजेपी नेता और असम के सीएम रहे सर्बानंद सोनोवाल 2.27 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर असम जातीय परिषद के उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई हैं.

5. करनालः इस साल मार्च में ही हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे मनोहर लाल खट्टर 1.80 लाख वोटों से आगे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा दूसरे नंबर पर हैं.

6. बारामूलाः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला लगभग डेढ़ लाख वोटों से पीछे हैं. उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख से कड़ी टक्कर मिल रही है.

7. अनंतनाग-राजौरीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती 2.36 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहीं हैं. यहां से पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद हैं.

8. खूंटीः बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन मुंडा 97 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार काली चरण मुंडा पहले नंबर पर बने हुए हैं.

9. बेलगामः कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार जगदीश शेट्टार आगे हैं. उन्हें अब तक 4.58 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस के मृणाल हेब्बालकर 77 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

10. हावेरीः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बसवराज बोम्मई और कांग्रेस उम्मीदवार आनंदस्वामी के बीच 29 हजार वोटों का अंतर है. बोम्मई को अब तक 6.47 लाख तो आनंदस्वामी को 6.18 लाख वोट मिल चुके हैं.

11. मांड्याः कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी 2.82 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वेंकटरमाने गौड़ा हैं.

12. विदिशाः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं. वो 6.31 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानू शर्मा को अब तक 2.18 लाख वोट ही मिले हैं.

13. राजगढ़ः एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 72 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर पहले नंबर पर हैं.

14. रत्नागिरी-सिंधुदुर्गः महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे 52 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार विनायक राउत दूसरे नंबर पर हैं.

15. त्रिपुरा पश्चिमः त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बिप्लव कुमार देव लगभग छह लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा हैं.

16. कन्नौजः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 87 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. बीजेपी के सुब्रत पाठक दूसरे नंबर पर हैं.

17. हरिद्वारः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत लगभग 95 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत हैं.

कौन-कितना आगे?

इस बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि, बीजेपी बहुमत से दूर नजर आ रही है. बीजेपी अब तक 238 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, कांग्रेस 98 सीटों पर आगे है. गठबंधन के हिसाब से देखें तो एनडीए 293 और इंडिया 233 सीटों पर आगे है.

 

About rishi pandit

Check Also

आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर BJP मुख्यालय के निकट प्रदर्शन किया

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *