अवैध यात्री बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान जारी
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ परिवहन आयुक्त के निदेर्शानुसार जिले में अवैध यात्री वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। शनिवार को पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बाबूपुर, कोटर, सभापुर, जैतवारा, मझगवां तथा चित्रकूट मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 65 वाहनों में कार्यवाही करते हुये 31 हजार 500 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। दो बसों को ओवरलोड में तथा 16 वाहनों को थानों में जप्त किया गया। ये सभी वाहन फिटनेस, परमिट, प्रदूषण एवं अन्य धाराओं के तहत जप्त किये गये है। कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी डीएसपी किरण कीरो, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित विभागीय अमला व पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके पूर्व 18 फरवरी को सघन चेकिंग अभियान के दौरान 63 यात्री बसों की जांच की गई जिसमें 18 वाहनों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुये 15 हजार तथा 19 फरवरी को 55 वाहनों में कार्यवाही कर 67 हजार रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। 3 बसों की फिटनेस निरस्त की गई, 2 वाहनों को ओवरलोड में जप्त किया गया तथा एक बस का बिना फिटनेस चालान किया जा चुका है।