Tuesday , July 2 2024
Breaking News

10 साल बाद ऐसे फड़फड़ा रहे. जैसे आसमान फट गया: CM मोहन यादव

10 साल बाद ऐसे फड़फड़ा रहे. जैसे आसमान फट गया: CM मोहन यादव

 हमने 50 साल विपक्ष में रहकर अपने जनाधार को बढ़ाया, जनता के दिलों में जगह बनाई : CM मोहन यादव

हम तीसरी बार बनाएंगे सरकार: प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया हुए  कहा कि हम कांग्रेस से यही कहते हैं, हमने 50 साल विपक्ष में रहकर अपने जनाधार को बढ़ाया, जनता के दिलों में जगह बनाई और फिर हम सत्ता में आए. वो 10 साल में ऐसे फड़फड़ा रहे हैं, जैसे आसमान फट पड़ा है. कांग्रेस क्यों सत्ता के इस भाव को नहीं समझ पाती है कि सत्ता और विपक्ष में ये अंतर भी है. ठीक है आपने मेहनत की, पर आपको याद रखने चाहिए कि आपने नेतृत्व में ही आपकी सरकार गई थी. राहुल गांधी भूलें नहीं, वो साल 2004 से सांसद हैं. 2009 में भी थे. अभी बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है एनडीए अभी-भी 298 सीटें पर आगे चल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया इतिहास बन रहा है कि आजादी के बाद कोई गैर कांग्रेसी एनडीए सरकार जो 2014 में सरकार में आई और वो फिर तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाना. भारतीय जैसे बड़े लोकतंत्र के लिए चमत्कार से कम नहीं है.

उन्होंने ये भी कहा कि साल 2014 में हमरे 272 से ज्यादा सीटें लाए थे, 2019 में 300 से ज्यादा सीटें लाए थे तो नारे तो हमको देने पड़ेंगे. इतना बड़ा बहुमत भी आने कोई छोटी बात नहीं है. ये मोदी के नेतृत्व का चमत्कार है कि हम पहली बार छिंदवाड़ा सीट जीतने जा रहे हैं. हम 29 की 29 सीटें जीतने जा रहे हैं.  

हम तीसरी बार बनाएंगे सरकार: प्रज्ञा ठाकुर

भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं, ये सतप्रतिशत सत्य है. जो  रुझान भाजपा के पक्ष में हैं, शाम को जो नतीजे आएंगे. वो भी भाजपा के पक्ष में होंगे. भाजपा सरकार के 10 साल के शासन के आधार पर जनता ने फिर से भाजपा को चुना है. मैं अभी से कह रही हूं कि जनता ने हमको चुना है, क्योंकि जनता हमारे पक्ष में है.

लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने  कहा कि पहले तो मैं देशवासियों को बधाई देता हूं कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में मिलने जा रहे हैं. नेहरू के बाद वो पहले प्रधानमंत्री होंगे जो तीसरी बार चुनाव जीतकर पीएम बन रहे हैं. ठीक है जो हमारी उम्मीद थी, हम बहुत सीटें जीतेंगे, ओडिशा और आंध्र के अंदर हम जीते हैं. पर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में हमारी उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं दिख रहे हैं. आज दावे का वक्त नहीं है, आज तो बस आंकड़े देखने का वक्त है. अभी हम 293 पर हैं, 272 पर सरकार बनती है. ये पहली बार होगा कि कोई गैर कांग्रेसी सरकार तीसरी बार लगातार जीतकर सरकार बना रही है. ऐसा कुछ पलटने वाला नहीं है. मैं ये मानता हूं कि बहुत कम सीटें ऐसी हैं, जहां हम बहुत कम वोटों से पीछे हैं. ऐसी 12-14 सीटें सिर्फ यूपी में हैं. गिनती पूरी होने के बाद स्थिति बदल जाएगी. एनडीए अपने 2019 के प्रदर्शन को दोहराएगा.
 

लोगों ने किया परिवर्तन के लिए वोट: हरीश रावत

लोकसभा चुनाव परिणामों के रुझानों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत नतीजे आ रहे हैं, जहां NDA आगे भी दिख रहे तो वह बिल्कुल कम वोटों से आगे हैं. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है. कहा जा रहा था कि 400 के पार करेंगे, लेकिन ये बात सच नहीं दिखाई दे रही है.

लोगों ने किया परिवर्तन के लिए वोट: हरीश रावत

लोकसभा चुनाव परिणामों के रुझानों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत नतीजे आ रहे हैं, जहां NDA आगे भी दिख रहे तो वह बिल्कुल कम वोटों से आगे हैं. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है. कहा जा रहा था कि 400 के पार करेंगे, लेकिन ये बात सच नहीं दिखाई दे रही है.

ये नरेंद्र मोदी के लिए चौंका देने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार है: जयराम रमेश

लोकसभा चुनाव परिणाम को रुझानों पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिससे स्पष्ट हो गया है कि ये नरेंद्र मोदी के लिए चौंका देने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी. उन्होंने जो एग्जिट पोल आयोजित किए थे. वो पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं.

 

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए, विधानसभा चुनाव की तैयारी की तेज

मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने अपने दो साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *