Asteroid Apophis:digi desk/BHN/ अब तक का सबसे खतरनाक एस्टेरोइड अपोफिस (Apophis) धरती के करीब आने वाला है। इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार 6 मार्च को यह विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरेगा। खगोलविदों ने वर्चुअल टेलिस्कोप से अपोफिस की फोटो खींची है। बता दें अपोफिस को एस्टेरोइड का राजा कहा गया है। अपोफिस क्षुदग्रह 6 मार्च को धरती के पास से जाएगा। वर्चुअल टेलिस्कोप प्रॉजेक्ट से इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
वैज्ञानिकों ने इस एस्टोरोइड को सोलर सिस्टम में मौजूद सबसे खतरनाक चट्टान कहा है। हवाई यूनिवर्सिटी के खगोलविदों का कहना है कि क्षुद्रग्रह तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। यह अगले 48 सालों में पृथ्वी से टकरा सकता है। अपोफिस इतना खतरनाक है कि इसके टकराने पर 88 करोड़ टन विस्फोट का असर होगा। अपोफिस का यूनानी भाषा में अर्थ तबाही का देवता होता है।
एस्टेरोइड अपोफिस को टेलीस्कोप की सहायता से देखा जा सकता है। यह साल 2029, 2036 और 2068 में पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा। खगोलविद डेविड थोलने ने कहा कि सुबारू टेलिस्कोप से प्राप्त डेटा के आधार पर सामने आया है कि अपोफिस की स्पीड तेजी से बढ़ रही है।