Monday , June 17 2024
Breaking News

रबी मौसम में 262.48 लाख टन गेहूं की खरीद

नई दिल्ली

 मौजूदा रबी मौसम में अभी तक केंद्रीय पूल में 262.48 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जो पिछले वर्ष की कुल खरीद 262.02 लाख टन को पार कर गई है।केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यहां बताया कि गेहूं की खरीद देश भर के प्रमुख खरीद राज्यों में सुचारू रूप से चल रही है। गेंहू खरीद में सर्वाधिक योगदान पांच राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का रहा है।

मंत्रालय के अनुसार सरकारी खरीद से इस मौसम में कुल 22.31 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं और कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर 59,715 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। पंजाब से 124.26 लाख टन, हरियाणा से 71.49 लाख टन, मध्य प्रदेश से 47.78 लाख टन, राजस्थान से 9.66 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 9.07 लाख टन की खरीद हुई है।

मंत्रालय ने कहा है कि देश में धान की खरीद भी सुचारु रूप से चल रही है। इस मौसम में 489.15 लाख टन चावल के बराबर 728.42 लाख टन धान खरीदा गया है। यह 98.26 लाख किसानों से सीधे खरीदा गया है, जिसमें कुल 1,60,472 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

केंद्रीय पूल में वर्तमान में गेहूं और चावल का संयुक्त भंडार 600 लाख टन से अधिक हो गया है, जो देश को कल्याणकारी योजनाओं के तहत खाद्यान्न की आवश्यकताओं को पूरा करने और बाजार को नियंत्रित रखने के लिए पर्याप्त है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

‘मेरे पिता का परिवार कांग्रेसी और मां ने केरल में जनसंघ गठित किया’, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का बीजेपी कार्यालय में जोरदार स्वागत

तिरुवनंतपुरम. केरल में भाजपा तिरुवनंतपुरम जिला समिति ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का जिला समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *