Monday , November 25 2024
Breaking News

हरियाणा में गहराया सियासी ‌संकट, नायब सिंह सैन सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

चंडीगढ़
हरियाणा में सियासी संकट गहरा गया है। यहां बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले चार में से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे सरकार के अल्पमत होने की आशंका बढ़ गई है। नाम वापस लेने वालों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन शामिल हैं।

दरअसल, बीजेपी आलाकमान में गत दिनों मोहनलाल खट्‌टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था। चुनाव की गहमागहमी के बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार अल्पमत में आ गई है। बताया गया है कि उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के कारण ये विधायक नाराज थे।

About rishi pandit

Check Also

शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर जमकर निशाना साधा, लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर रविवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *