Sunday , May 12 2024
Breaking News

Gold Price Today : सस्ता होगा सोना ? यहां देखें अब क्या हो गया भाव, आने वाले दिनों में…

Rate of Gold and Silver:digi desk/BHN/ सोने और चांदी की कीमतों (Rate of Gold and Silver) में आज फिर तेजी नजर आ रही है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 52 रुपये की तेजी के साथ खुला. तेजी के साथ खुलने के बाद पीली धातु की कीमत तेजी बढ़ती गई. अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो सोना सुबह 10 बजे 117 रुपये की तेजी के साथ 48065 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था जबकि मार्च डिलीवरी वाली चांदी (Rate of Silver) 176 रुपये की तेजी के साथ 69872 रुपये पर कारोबार करती नजर आई.

सुबह के सत्र में सोना ने 48000 रुपये का न्यूनतम और 48110 रुपये का उच्चतम स्तर छूने का काम किया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में कटौती का ऐलान किया था. इन दोनों धातुओं की कीमत में 5 फीसदी कटौती की घोषणा बजट के दौरान की गई. इसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने की कीमत (Rate of Gold) में गिरावट नजर आई.

सोना वायदा कीमतों में तेजी: यहां चर्चा कर दें कि मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 234 रुपये की तेजी के साथ 48,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 234 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,898 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

बाजार विश्लेषकों ने क्या कहा : बाजार विश्लेषकों की मानें तो कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,844.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

इस साल कीमत में क्या पड़ेगा प्रभावदुनियाभर में प्रमुख केंद्रीय बैंकों की बात करें तो इन्होंने ब्याज दरों में कटौती करके इस लगभग जीरो करने का काम किया है. बताया जा रहा है कि कम से कम अगले एक साल तक ये इसी स्तर पर रहेगा. यही नहीं मार्केट में लिक्विडिटी मुहैया कराने के लिए भी सेंट्रल बैंक्स आक्रामक रुख दिखने में लगे हुए हैं. इन सबका इकॉनमी पर असर नजर आयेगा जिससे सोने की कीमतों में तेजी दिखेगी. दुनियाभर में लिक्विडिटी पुश से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होती नजर आएगी.

About rishi pandit

Check Also

अगले सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे

नई दिल्ली शेयर बाजार में अगले सप्ताह आईपीओ की धूम रहने वाली है। एक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *