Sunday , May 5 2024
Breaking News

बूंदी में पत्नी की मौत का बदला लेने पति ने ट्रैक्टर ड्राइवर का कुल्हाड़ी से गला काटा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बूंदी.

बूंदी जिले के कापरेन थाना इलाके में मंगलवार रात को हनुमान जयंती के जागरण में एक व्यक्ति ने गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद खून से लथपथ व्यक्ति अचेत हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रात 11ः15 बजे की है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

गंभीर घायल के छोटे भाई रणजीत मीणा निवासी कोडक्या ने गांव के ही तेजमल गुर्जर (45) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रणजीत मीणा ने बताया कि उसका बड़ा भाई बनवारी मीणा (40) हनुमान जयंती पर आयोजित जागरण में गया था, वह मंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तेजमल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और बनवारी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद तेजमल वहां से फरार हो गया। इस वारदात के वक्त यह कार्यक्रम लाइव चल रहा था, जिसमें तेजमल मंच के पिछे की ओर से कुल्हाड़ी हाथ में लेकर आता है और आते ही मंच पर बैठकर कार्यक्रम देख रहे बनवारी के सिर पर वार कर फरार हो जाता है, जिससे वहां प्रोग्राम में मौजूद लोगो में अफरा-तफरी मच जाती है। फिलहाल, गंभीर घायल का इलाज चल रहा है।

यह था मामला
रणजीत ने बताया कि 18 जून 2023 को तेजमल अपने परिवार के साथ मंदिर में धोक लगाने जा रहा था। तेजमल का परिवार बनवारी की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार था। इस दौरान गेंडोली में बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। इसमें तेजमल की पत्नी संजू और गोबरी लाल की मौत हो गई थी। तेजमल का कहना था कि एक्सीडेंट जानबूझकर किया गया है। ऐसे में तेजमल रंजिश रखता था और जानलेवा हमला किया।

About rishi pandit

Check Also

दरभंगा में पांच बच्चे गैस भट्टी में झुलसे, मामा की शादी में आए थे, DMCH में अव्यवस्था के बीच चल रहा इलाज

दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रमौली गांव में शादी समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *