Wednesday , July 3 2024
Breaking News

म्यांमार में एरोबिक्स करती रही महिला, पीछे सेना ने कर लिया देश पर कब्जा, करोड़ों लोगों ने देखा लाइव वीडियो

Myanmar Aerobic:digi desk/BHN/ म्यामांर में सेना ने सोमवार को तख्तापलट कर दिया और शीर्ष नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इतनी बड़ी घटना के बीच देश में एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। जब सेना देश पर कब्जा कर रही थी, तब एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा था। इस वीडियो में एक महिला एरोबिक्स (Aerobics) कर रही है और पीछे सेना संसद पर कब्जा करने जा रही थी। खिंग हनिन वाई (Khing Hnin Wai) नाम की महिला ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एरोबिक्स करती दिख रही हैं। वीडियो में पीछे सेना की कई गाड़ियां संसद की ओर जाती दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि वीडियो तब कहा है कि म्यामांर आर्मी (Myanmar Army) तख्तापलट करने जा रही थी। लेकिन लड़की को इस बात का बिल्कुल एहसा नहीं था। उसके पीछे देश की संसद पर कब्जा होने जा रहा है।

इस घटना के लाइव वीडियो को ट्विटर पर 1.3 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। जबकि खिंग हनिन वाई के ट्वीट को 68 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका हैं और दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोग उनके वीडियो को ऐतिहासिक लाइव डायक्यूमेंट बता रहे हैं। बता दें कि म्यामांर की सेना आंग सान सू को मिली बहुमत को बर्दाश्त नहीं कर पाई। पिछले साल नवंबर में हुए आम चुनाव में आंग की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। सेना ने सोमवार तड़के देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, राष्ट्रपति यू विन मिंट समेत कई वरिष्ठ नेताओं और अफसरों को हिरासत में ले लिया और देश में अगले एक साल के लिए आपातकाल लगा दिया। देश की सत्ता अब कमांडर इन चीफ ऑफ डिफेंस सर्विसेज मिन आंग लाइंग (Min Aung Hlaing)के पास रहेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

भारत के फ्रांसीसी राफेल फाइटर जेट शामिल करने के बाद पाकिस्‍तान घबराया हुआ

इस्‍लामाबाद  भारत के फ्रांसीसी राफेल फाइटर जेट शामिल करने के बाद पाकिस्‍तान घबराया हुआ है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *