Monday , November 25 2024
Breaking News

सीएम भगवंत मान ने तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

नई दिल्ली

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। भगवंत मान ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान शीशे के पार केजरीवाल से फोन पर बात करवाई गई। भगवंत मान ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? तो उन्होंने कहा मेरी चिंता मत करो और बताओ की पंजाब का क्या हालचाल है? मैंने उनसे कहा कि पंजाब का हालचाल ठीक है।' भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल को जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। क्रिमिनल वाली सहूलियत भी केजरीवाल को नहीं मिली है। तिहाड़ में केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसे वो कोई जघन्य अपराधी हों। इस मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार लगाई गई थी।'

भगवंत मान ने कहा कि तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल को उनसे किसी आतंकवादी की तरह मिलवाया गया। ये तो तानाशाही की हद है। भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई है। इस दौरान दिल काफी भारी हो गया और बड़ी मुश्किल से मैं खुद को संभाल पाया। जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं वैसी भी सुविधा अरविंद केजरीवाल को नहीं मिल रही है। जिस शीशे की दीवार के बीच बातचीत करवाई गई वो शीशा भी गंदा था। उनकी शक्ल भी नजर नहीं आ रही थी। अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।'

भगवंत मान ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल का कसूर क्या है? उन्होने अस्पताल बना दिए,  उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बना दिए, उन्होंने स्कूल बना दिए,…क्या यही कसूर है उनका। आप उनको ऐसे ट्रीट कर रहे हैं जैसे देश का बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा है कि INDIA ब्लॉक के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए मैं अलग-अलग जगहों पर जाऊं।'

पंजाब के सीएम ने आगे कहा, 'इससे पहले जब पी चिदंबरम जेल में थें औऱ जब सोनिया गांधी उनसे मिलने आती थीं तब एक कमरे में उनको बैठा कर वन टू वन मुलाकात कराते थे। आज शीशे के पार जैसे बहुत बड़ा कोई क्रिमिनल बैठा हो सामने। शीशे के पार फोन पर बात करवाई गई है ये तो हद है। ये इनको बहुत महंगी पड़ेगी। केजरीवाल ने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की थी उनके साथ ऐसा ट्रीटमेंट। आम आदमी पार्टी की सोच को कैसे खत्म करेंगे।' पंजाब के सीएम ने कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगले हफ्ते से अरविंद केजरीवाल जेल में दो मंत्रियों को बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी करारी हार, कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप, नहीं हुआ सही से प्रचार

मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (MVA) को करारी हार का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *