सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार खनि अधिकारी एस.एस बघेल द्वारा विभागीय दल के साथ अवैध उत्खनन एवं परिवहन रोकने की कार्यवाही करते हुए चितगढ़ क्षेत्र में खनिज लेटेराइट के अवैध उत्खनन करने जांच के दौरान वाहन क्रमांक यूपी-95 बी-4443 को खनिज लेटेराइट परिवहन करते हुए पाया गया। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि ग्राम चितगढ से खनिज भरकर सतना ले जा रहे है। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि और भी गाड़िया उत्खनन कार्य में लगी हैं। वाहन चालक के बताये अनुसार स्थल निरीक्षण करने पर वाहन क्र एमपी-19 एच-6042, यूपी-71 एटी-1364 तथा जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी-19 जीए-4030 को पकड़ा गया। मौके पर खनिज उत्खनन की वैधानिकता के प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने पर समस्त वाहनों को जप्त किया गया। वाहन लाते समय ग्राम बिहरा में यूपी-71 एटी-1364 के वाहन मालिक द्वारा वाहन को जीपीएस से बंद कर दिया गया। जिसे कलेक्टर के निर्देश पर सतना से क्रेन मंगवा कर सभी वाहनों को थाना कोटर में खड़ा कराया गया। उपरोक्त कार्यवाही में खनि निरीक्षक कमलकांत परस्ते पवन कुशवाहा एवं आशुतोष मिश्रा शामिल रहे।
नगर निगम की मतदाता सूची बनाने राजेश शाही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन के फलस्वरूप नगरीय निकाय और पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के आदेश में संशोधन किया है।
इसके अनुसार नगर निगम सतना की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष-2021 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (नगर) राजेश शाही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रघुराजनगर की जनपद पंचायत सोहावल की समस्त ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (नगर) श्री शाही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत मझगवां की समस्त ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।