Saturday , October 5 2024
Breaking News

पंजाब में बनी शराब की तस्करी करने वाला जितेंदर पाल सिंह गिरफ्तार

रायपुर

अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के आरोपित जितेंदर पाल सिंह को थाना खमतराई और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पकड़ा है। खमतराई सीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार पहिया वाहन और हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों ने आरोपित को खमतराई क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी चौक हनुमान मंदिर स्थित बस स्टैंड में पकड़ा।

गाड़ी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम जितेंदर पाल सिंह बताया। पुलिस ने गाड़ी तलाशी ली, जिसमें पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब रखी थी। आरोपित से शराब बिक्री से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। आरोपित पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने गाड़ी में रखी 10 पेटी शराब जब्त कर ली।

पुलिस ने आरोपित से शराब के संबंध में पूछताछ की। उसने पंजाब की शराब होने की बात बताई, साथ ही दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भंडारण के बारे में भी बताया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से भी 22 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 पेटी पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब और परिवहन में उपयोग हुई हुंडई एसेंट कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये है। आबकारी एक्ट के तहत आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपित पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है। गिरफ्तार 45 वर्षीय आरोपित जितेंदर पाल सिंह पिता सरदार पाल सिंह मूलत: पटियाला पंजाब का रहने वाला है। रायपुर में किराए का मकान लेकर चंगोराभाठा में रहता था।

About rishi pandit

Check Also

महंत कॉलेज में बैंकिंग वित्तीय और बीमा के क्षेत्र में रोजगार की संभावना पर कार्यशाला

रायपुर महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के आई क्यू ऐ सी , इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *