- गांजा का परिवहन करने वाले उड़ीसा के तस्कर सहित 3 आरोपितो को किया गया गिरफ्तार
- पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया
पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पन्ना पुलिस द्वारा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का परिवहन करने वाले 1 उड़ीसा के गांजा तस्कर सहित 3 आरोपितो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपितो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 8 किलो 210 ग्राम कीमती करीब 82 हजार रुपये, परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल कीमती करीब 25 हजार रुपये व 03 मोबाइल कीमती 30 हजार रु. कुल 1 लाख 37 हजार रुपये का जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की पतासाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह व पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर निरीक्षक अनूप यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा पन्ना तरफ से मरहा मोड़ होते हुए बड़ागाँव तरफ ले जाने वाले है.
मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया, जहां मरहा मोड़ के पास पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल के आने का इंतजार किया कुछ समय बाद एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पन्ना तरफ से आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया।
जिनकी सघन तलासी लेने पर उनके पास से नीले रंग की बोरी में कुल 3 पैकटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 8 किलो 210 ग्राम कीमती करीब 82 हजार रुपये का लिए हुए पाए गए। पूँछतांछ पर अपना अपना नाम जगप्रसाद कुशवाहा पिता स्व.गया प्रसाद कुशवाहा 39 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना, राजेश उर्फ मन्टू कुशवाहा पिता आशाराम कुशवाहा 23 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना के होना बताये।
गांजा के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा सुधाकर दास निवासी गोयराखल उड़ीसा से क्रय करना बताया, जो तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सुधाकर दास पिता वंशीधर दास 47 वर्ष निवासी ग्राम गोयराखल थाना सदर जिला ढेकानल उड़ीसा को भी देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपितो के विरुद्ध थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्र. 217/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर तीनों आरोपितो को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट मिलने पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।