Sunday , July 7 2024
Breaking News

भारतवंशी बेटी को बड़ी उपलब्धि, जानिए कौन है भव्या लाल, जो बनीं NASA की कार्यकारी अध्यक्ष

Big achievement: digi desk/BHN/ दुनियाभर में ख्यात अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में भारतवंशी बेटी भव्या लाल को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है। भव्या लाल लंबे समय से नासा से जुड़ी हुई है और कई प्रोजेक्ट के लिए काम कर चुकी है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक भव्या लाल नासा के लिए जो बाइडेन (Joe Biden) प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम की सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन में भव्या लाल का काम नासा के ट्रांजिशन को देखना होगा। नासा के मुताबिक भव्या एजेंसी में बजट और फाइनेंस पर सीनियर एडवाइजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी।

अतंरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बड़ा नाम है भव्या लाल

भव्या लाल ने न्यूक्लियर एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इन स्पेस (NETS) पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पॉलिसी ट्रैक की सह-अध्यक्ष भी हैं। भव्या ने स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर कई सेमिनार और व्याख्यानमाला भी आयोजित कर चुकी है।

स्पेस सेक्टर में भव्या के योगदान के लिए उन्हें इंटरनेशनल अकेदमी ऑफ एस्ट्रोनॉट्स के एक मेंबर के रूप में चुना जा चुका है। वैसे देखा जाए तो भव्या लाल स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्युनिटी में बड़ा नाम हैं, जो 50 से ज्यादा पेपर पब्लिश कर चुकी हैं। भव्या लाल ने 5 नेशनल अकादमी ऑफ साइंसिज, इंजीनियरिंग और मेडिसिन (NASEM) कमेटी में भी काम किया है।

न्यूक्लियर इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री

भव्या लाल की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस, और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है। भव्या ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस भी किया है। साथ ही जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिस पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टोरेट की डिग्री भी प्राप्त की है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *