Friday , August 22 2025
Breaking News

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बस्तियों में नुक्कड़ सभा एवं चौपाल का समापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शहर के विभिन्न बस्तियों बदखर, मल्हान टोला बिरला, हरिजन बस्ती, हनुमान नगर नई बस्ती, आईटीआई बसोर बस्ती, वीआईपी स्कूल के पास, कोलान बस्ती नई बस्ती में 13 जनवरी से 28 जनवरी तक नुक्कड़ सभा एवं चैपाल का आयोजन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा किया गया। प्रथम चरण के कार्यक्रम का समापन आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-107 मंगल भवन वार्ड नंबर 15 में किया गया।

उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सौरभ सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निदेर्शानुसार कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान-2020 का जिले में 15 अगस्त 2020 को प्रारंभ किया गया था। नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय जन-समुदाय के बीच सामाजिक जन-जागृति हेतु नुक्कड़ नाटक सभा एवं चैपाल का आयोजन किया गया।

जिला समन्वयक आनंदम डॉ केपी तिवारी एवं मुख्य कलाकार सामाजिक न्याय विभाग केके शुक्ला ने समुदाय के बीच लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि रिश्ते को मधुर बनाकर और परिवार में परस्पर संवाद स्थापित कर परिवार के सदस्यों को नशे से मुक्ति दिलाने में अहम पहल हो सकती है। उन्होने परिवार के सदस्यों से आग्रह किया कि यह टिप्स आज से ही अपने-अपने घरों में अपनाने का प्रयास करें और नशा करने वाले व्यक्ति से बच्चों की शिक्षा परिवार की स्थितियों के बारे में अवश्य चर्चा करें। समापन अवसर पर श्रीमती खुशबू प्रजापति, ललित कुमार विश्वकर्मा, शीला सिंह, रोशनी पांडेय, प्रीति त्रिपाठी, निर्मला पयासी, आशा पांडेय, माया बाजपेई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रुप से सहयोग दिया एवं उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *