Friday , January 17 2025
Breaking News

इंदौर पुलिस ने नपा CMO को रेप के आरोप में क्रिकेट खेलते वक्त शहडोल से पकड़ा

शहडोल/इंदौर

इंदौर पुलिस ने रविवार को शहडोल की धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ प्रभात बरकड़े को गिरफ्तार किया है। उन पर नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। पीड़ित ने 23 मार्च को इंदौर के एमआईजी थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि निगम अधिकारी साल 2021 में इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान कॉलेज में नीट तैयारी कर ही छात्रा से उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों का लव अफेयर शुरू हो गया था। निगम अधिकारी ने छात्रा को शादी का झांसा दिया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उन्होंने सरकारी नौकरी लगने के बाद छात्रा से शादी करने से इनकार कर दिया।

क्रिकेट खेलते गिरफ्तार हुए CMO

खास बात यह है कि पुलिस जब आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने पहुंची, उस वक्त वे धनपुरी के एक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया और फिर इंदौर लेकर पहुंची। आरोपी अधिकारी प्रभात वरकड़े बालाघाट के बैहर के रहने वाला है। पीड़ित छात्रा भी वहीं की रहने वाली है। प्रभात बरकड़े पिछले दो साल से धनपुरी नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में पदस्थ है। इससे पहले शहडोल जिले की बकहो नगर परिषद में सीएमओ रह चुके हैं। पीड़ित की शिकायत पर इंदौर के एमआईजी थाना पुलिस ने आरोपी अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया था।

शादी का झांसा देकर किया रेप

पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी तभी उसकी प्रभात बरकड़े से कई बार मुलाकात हुई। उसने आरोप लगाया कि प्रभात उसे इंदौर और जबलपुर समेत कई जगहों पर ले गया व शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। जब वह प्रभात पर शादी करने के लिए कहने लगी तो वह मुकर गया और छात्र को डराने धमकाने लगा।
 

About rishi pandit

Check Also

नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं

नीमच  जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *