Saturday , May 18 2024
Breaking News

आरएसएस प्रमुख डॉ. भागवत आज 6 अप्रैल को गुजरात के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे

आरएसएस प्रमुख डॉ. भागवत आज 6 अप्रैल को गुजरात के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे

 भागवत भरूच और वडोदरा में प्रबुद्ध जनों के साथ करेंगे वार्ता

नए पावर स्टेशन, नई लाइनों से जगमग होगी कुंभ नगरी

अहमदाबाद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। इस दौरान वे भरूच और वडोदरा में प्रबुद्ध जनों के साथ वार्तालाप करेंगे। बाद में अहमदाबाद होते हुए गुजरात से बाहर के लिए रवाना होंगे।

गुजरात में लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा। इसके साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को एक साथ वोट डाले जाएंगे।

इससे पूर्व आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 6 अप्रैल को गुजरात के तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे। इन तीन दिनों में वे दो दिन भरूच और वडोदरा में प्रबुद्ध जनों के साथ बातचीत करेंगे। बाद में रविवार रात अहमदाबाद जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 8 अप्रैल को वे अहमदाबाद से ही गुजरात से बाहर के कार्यक्रमों के लिए रवाना हो जाएंगे।

नए पावर स्टेशन, नई लाइनों से जगमग होगी कुंभ नगरी

प्रयागराज
 प्रयागराज में महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महाकुंभ क्षेत्र में बिजली, सड़क और पानी की बुनियादी व्यवस्था के साथ अन्य कार्यों में तेजी से प्रगति हो रही है।

बिजली की व्यवस्था सुचारु रूप से करने के लिए नए पावर स्टेशन स्थापित करने के साथ नई लाइनें बिछायी जा रही हैं।

महाकुंभ की शुरुआत हिंदू सनातन धर्म के अखाड़ों से निकलने वाली शोभा यात्रा पेशवाई से होती है। इसमें अलग-अलग अखाड़े शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लाव लश्कर से भव्य जुलूस के साथ कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करते हैं।

पेशवाई के इन मार्गों में बिजली के पोल अक्सर असुविधा की वजह बन जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाया जा रहा है।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पेशवाई के सभी मार्गों से बिजली के पोल हटाए जा रहे हैं। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। अब कुंभ क्षेत्र के परेड ग्राउंड और आसपास के इलाकों में अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का कार्य रफ्तार पकड़ चुका है।

इसी तरह ट्रिपल आईटी चौराहे से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड केबल बिछायी जा रही है।

महाकुंभ-2025 के मद्देनजर प्रशासन अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे कर लेना चाहता है ताकि कोई कमी हो तो उसे समय रहते पूरा किया जा सके।

इसी के तहत शहर में बिजली के स्थायी कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके तहत शहर में 132 केवी की क्षमता के दो बिजली घर बनाए जा रहे हैं। इसमें एक हेतापट्टी और दूसरा बेली का इलाका शामिल है। हेतापट्टी का बिजली घर चालू हो चुका है। वहीं बेली के स्टेशन को लेकर कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा 94 वितरण परिवर्तक भी स्थापित हो चुके हैं।

 

 

About rishi pandit

Check Also

नीट परीक्षा सेंधमारी करने में कामयाब सॉल्वर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार

नई दिल्ली मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिनमत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *