Monday , May 20 2024
Breaking News

Congress Chunav Manifesto: कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानिए सत्ता में आए तो क्या-क्या करेंगे

  1. कांग्रेस का आरोप, मौजूदा सरकार कर रही अन्याय
  2. रोजगार पर खास फोकस, 30 लाख नौकरियां देने का वादा
  3. भाजपा भी कर रही अपने घोषणा-पत्र पर मंथन

National congress manifesto for lok sabha election 2024 focus on 5 nyay and 25 guarantee: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र (Congress Manifesto 2024) जारी कर दिया। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने ‘घोषणा-पत्र’ जारी किया। यह घोषणा-पत्र ‘5 न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है।

घोषणा पत्र के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी बात न्याय है। पिछले 10 सालों और खासतौर पर 5 साल में देश में बहुत अन्याय हुआ है।

कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

घोषणा-पत्र में पांच न्याय, ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ का जिक्र किया गया है। घोषणा-पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया गया है।

  • युवा न्याय: युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड
  • किसान न्याय: कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग
  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए 25 लाख रुपये तक के कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा।
  • कांग्रेस LGBTQIA+ समुदाय से संबंधित जोड़ों के बीच नागरिक संघों को मान्यता देने के लिए एक कानून लाएगी।
  • मनरेगा में 400 रुपए मजदूरी दी जाएगी।

भाजपा की चुनाव घोषणा-पत्र समिति की दूसरी बैठक में सुझावों पर चर्चा
इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए बनी भाजपा घोषणा-पत्र समिति की गुरुवार को दूसरी बैठक हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने पार्टी को विभिन्न क्षेत्रों से मिले कई सुझावों पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।

घोषणापत्र में भाजपा गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों से संबंधित वादे कर सकती है। समिति ने सोमवार को पहली बैठक की थी।

About rishi pandit

Check Also

निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली

देहरादून देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *