सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर जिले में लूट की बड़ी वारदात हुई है। इस बार लुटेरों ने एटीएम मशीन को बारूद लगाकर ब्लास्ट कर दिया और मशीन में रखी सारी नकदी ले उड़े। वारदात सतना से लगभग 40 किलोमीटर दूर सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे में हुई है जहां शिवचौक के लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने ब्लास्ट कर दिया औऱ नकदी से भरा कैश बॉक्स ले गए। वारदात बीती रात ढाई से तीन बजे की बताई जा रही है। पूरी वारदात फिल्मी अंदाम में हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी
एटीएम में ब्लास्ट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एटीएम मशीन में लगभग आठ लाख रुपये होना बताए जा रहे हैं। फिलहाल कितने रुपये की लूट हुई है इसकी जांच की जा रही है। पूरी वारदात के बाद सभापुर, धरकुंडी, मझगवां, कोठी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
एटीएम में नहीं था गार्ड
जिस एटीएम में यह वारदात हुई है वहां कोई गार्ड बैंक द्वारा नहीं रखा गया था। पुलिस द्वारा बैंकों को बार-बार निर्देश के बाद भी इन तरह से बैंकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इसके पूर्व भी सतना जिले में कई बार एटीएम में लूट की वारदातें हो चुकी हैं, जिनका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई। पूरे जिले में बिना सुरक्षा के करीब 90 से 100 एटीएम है संचालित हो रहे हैं। सतना के अमरपाटन, सज्जनपुर पन्ना, मंडला, जबलपुर सहित कई जिलों में पहले भी ब्लास्ट करके लूट की वारदात हो चुकी हैं। जिससे तार जोड़ते हुए पुलिस सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।